Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > महिलाओं ने लिए विकेट, लगाए चौके-छक्के

महिलाओं ने लिए विकेट, लगाए चौके-छक्के

महिलाओं ने लिए विकेट, लगाए चौके-छक्के
X

लीडर्स ओलिंपियाड में खेले गए अंडर लाइट्स फाइनल मुकाबले

गुना/निज प्रतिनिधि। लीडर्स ओलिंपियाड 2019 के तहत महिला क्रिेकेट के अंडर लाइट्स फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला कांस्य पदक के लिए टीम लकी पार्टनर्स एवं टीम सुपर 30 की महिला टीमों के बीच हुआ। जिसमें टीम सुपर 30 ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी करने का फैसला किया। जो गलत साबित हुआ। लकी पार्टनर्स के गेंदबाजों की सधी हुए गेंदबाजी के सामने सुपर 30 महज 56 रन ही बना सकी। इसके जवाब में खेलने उतरी लकी पार्टनर्स टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाकर मैच जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए नंदिनी रघुवंशी इस मैच की वीमेन ऑफ द मैच रहीं। अगला मैच रहा टीम गौरवीर एवं टीम बैक बेंचेर्स के बीच हुआ। जिसमें बैक बेंचेर्स ने टॉस जीत कर टीम गौरवीर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ओपनिंग जोड़ी के रूप में दिव्या जैन और रुमिता जैन ने पारी की शुरुआत की। गौरवीर ने 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए।

गौरवीर ने जीता मैच

लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम बैक बेंचेर्स ने अच्छी शुरुआत की, किन्तु बल्लेबाज मैच नहीं जिता पाए। टीम गौरवीर की और श्रुति शर्मा, मनीषा बाँझल ने बेहतरीन गेंदबाजी की।। इसके पश्चात एसएल.मेमोरियल स्कूल ग्राउंड में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल के संचालक संतोष अरोरा रहे। श्री लोढ़ा ने ऐसे आयोजन होते रहने की बात कही।

Updated : 24 March 2019 5:03 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top