Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > कूप की किश्त के लिए भटक रहा किसान

कूप की किश्त के लिए भटक रहा किसान

कूप की किश्त के लिए भटक रहा किसान
X

जनुसनवाई में 125 जरुरतमंदों ने लगाई प्रशासन से गुहार

-निज प्रतिनिधि-

गुना। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की आशंका से संभवत: मंगलवार को अंतिम मानी जा रही जनसुनवाई में लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। इस दौरान करीब 125 जरुरतमंदों ने प्रशासन से विभिन्न समस्याओं को लेकर गुहार लगाई। उनकी समस्या डिप्टी कलेक्टर विशाखा देशमुख और नेहा सोनी ने सुनी। इस दौरान जिले के ग्राम ककवासा से आए जमनालाल अहिरवार ने बताया कि उसे कूप निर्माण योजना के तहत 90 हजार रुपए मिले थे। जिससे उन्होने कूप निर्माण शुरु किया, किन्तु इसके बाद किश्त नहीं आई। कूप की जरुरत के चलते उन्होने पैसे की व्यवस्था कर कूप का पूरा निर्माण करा लिया। इसके बाद से वह किश्त की राशि के लिए चक्कर काटने को मजबूर है

नहीं बनी सड़क, गदंगी भी

जनसुनवाई में सोनी कॉलोनी के रहवासियों ने भी शिकायत दर्ज उनकी कॉलोनी में न तो सडक़ है और न ठीक तरह से सफाई हो रही है। जिससे गदंगी के कारण उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में नियमित सफाई तक नहीं होती है। लोगों ने समस्या दूर करने की मांग की है। इसी क्रम में बूढेबालाजी निवासी मोनू सेन ने बताया कि बूढ़ेबालाजी मुक्तिधाम की पुलिया के पास एक कार चालक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। पुलिस वाले आज, कल, आज कल कर रहे है। इसके साथ ही जमीन, पानी आदि को लेकर भी जनसुनवाई में जरुरतमंदों ने गुहार लगाई।

Updated : 5 March 2019 3:39 PM GMT
author-thhumb

Naveen Savita

Swadesh Contributors help bring you the latest news and articles around you.


Next Story
Top