Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > श्रम मंत्री दरबार में बोले : जनसमस्या निराकरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, पूर्व मंत्री ने कहा : हार कर भी जीता हूँ मैं

श्रम मंत्री दरबार में बोले : जनसमस्या निराकरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, पूर्व मंत्री ने कहा : हार कर भी जीता हूँ मैं

श्रम मंत्री दरबार में बोले :  जनसमस्या निराकरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं, पूर्व मंत्री ने कहा : हार कर भी जीता हूँ मैं
X

संजू के दरबार में उमड़ा जनसैलाब, केएल ने दिए लोकसभा लडऩे के संकेत

-निज प्रतिनिधि-

गुना। हाल ही में विधानसभा चुनाव में दो-दो हाथ करने वाले श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया और पूर्व मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल रविवार को परोक्ष रुप से आमने-सामने हुए। श्री सिसौदिया ने मंत्री बनने के बाद अपने गृह जिले के दूसरे दौरे में दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं तो पूर्व मंत्री ने चुनावी नतीजों के 32 दिन बाद तामझाम जुटाकर अपने समर्थकों को आभार जताया। अपने निवास पर आयोजित दरबार में श्री सिसौदिया ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि जनसमस्या निराकरण में ढिलाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संजू के इस दरबार में भारी जनसैलाब उमड़़ा। जनदरबार में बिजली, पानी के साथ तबादले, जमीन पर कब्जे आदि की शिकायतें सामने आईं। दूसरी ओर मणिधारी गार्डन में श्री अग्रवाल ने आभार सभा के माध्यम से यह जताने की भरपूर कोशिश की, वह हार से निराश नहीं है, उनमें दमखम अभी बाकी है। उन्होने .तो यहां तक कहा कि वह हार कर भी चुनाव जीते है। इसके साथ ही केेएल ने इस आभार सभा के जरिए लोकसभा चुनाव लडऩे के भी संकेत देते हुए अपने समर्थकों में जोश भरने का प्रयास किया। भीड़ यहां भी बहुत ज्यादा कम नहीं थी।

Updated : 13 Jan 2019 3:10 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top