Home > राज्य > मध्यप्रदेश > गुना > महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो: नीतू

महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो: नीतू

महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो: नीतू
X

सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का हुआ शुभारंभ

-निज प्रतिनिधि-

गुना। वर्तमान परिवेश में महिलाओं को आत्म निर्भर होना जरुरी है। महिलाओं को चाहिए कि वह अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार के संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। यह बात जिपं सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने कही। श्रीमती माथुर रोटरी क्लब के सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होने महिला को आत्म निर्भर बनाने के लिए किए गए रोटरी के इस प्रयास की भी सराहना की।

3 महिलाएं सिलाई और 45 सीख रहीं कंप्यूटर

रोटरी मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा दो वर्षों से प्रतिदिन नि:शुल्क सिलाई व कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसमे 35 महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण व 45 महिलाएं कम्प्यूटर सीखकर आत्म निर्भर हो रही हैं। कार्यक्रम में रोटरी अध्यक्ष दिनेश सोनी ने स्वागत भाषण दिया, वहीं कार्यक्रम पर प्रकाश पवन अग्रवाल द्वारा डाला गया। सिलाई व कम्यूटर केंद्र की जानकारी विशाल जैन व गिर्राज अग्रवाल द्वारा सदन को दी गई।

स्वच्छ हाथ, स्वस्थ आप

मुख्य अतिथि का परिचय विकास जैन द्वारा दिया गया। रोटरी दर्शन में शीर्षक स्वच्छ हाथ, स्वस्थ आप पर डॉ नीरज जैन ने प्रकाश डालते हुए हाथ धोने का महत्व बताया । इस मौके पर शंभूनाथ तिवारी ने चतुर्विद परीक्षण का पाठ व आरएस गुप्ता द्वारा प्रेरक विचार प्रस्तुत किया । अशोक दहिभाते द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । हास्य हमारे जीवन में कितना जरूरी हैं इसको डॉ देवेंद्र अग्रवाल ने सदन को बताया। इस मौके पर सिलाई व कम्प्यूटर प्रशिक्षण दे रही निशा विश्वकर्मा हेमा रजक भी मौजूद रहीं।

Updated : 12 Jan 2019 5:33 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top