Home > खेल > फूटबाल > सैग 2019 : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने तीसरी बार जीता स्वर्ण पदक

सैग 2019 : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने तीसरी बार जीता स्वर्ण पदक

सैग 2019 : भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने तीसरी बार जीता स्वर्ण पदक
X

पोखरा। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) में अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम ने सोमवार को नेपाल के पोखरा स्टेडियम में खेले गए 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल मुकाबले में मेजबान नेपाल को 2-0 से हरा दिया।

मुकाबले में भारत की तरफ से बाला देवी एकबार फिर स्टार बनकर उभरी। मैच में दोनों गोल उन्होंने ही किए। उन्होंने भारत की तरफ से 18वें और 56वें मिनट में गोल दागे। इसी के साथ वे टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर भी रहीं। उन्होंने चार मैचों में कुल पांच गोल किए। वहीं मेजबान नेपाल की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं दाग सका और भारत ने यह फाइनल मुकाबला 2-0 से अपने नाम कर लिया।

दक्षिण एशियाई खेलों में दो बार 2010 और 2016 में महिला फुटबॉल को शामिल किया गया था और दोनों बार भारतीय टीम चैंपियन बनकर उभरी थी। अब 2019 के संस्करण में भी भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए अपने खिताब को बरकरार रखा है।

Updated : 9 Dec 2019 1:41 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top