Home > खेल > फूटबाल > मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित

मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित

मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित
X

आसुनसियोन। लियोनल मेसी को विश्व कप 2022 के लिए अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है। दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संचालन संस्था ने इसके साथ ही उन पर 1500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है।

दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कानमिबोल) ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। मेसी को कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के लिए चिली के खिलाफ खेले मैच के दौरान लाल कार्ड मिला था।

मेस्सी खेल के 37वें मिनट में चिली के गैरी मेडल से भिड़ गए थे। इन दोनों को बाहर कर दिया गया था। अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता था। दक्षिण अमेरिका में विश्व कप क्वॉलिफाईंग मैच मार्च से शुरू होंगे।

फैसले में मेसी के कोपा अमेरिका संगठन पर लगाए गए आरोपों का जिक्र नहीं किया गया है। मेसी ने कहा था कि टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार व्याप्त था और इसमें ब्राजील को जिताने के लिए पूरी तैयारियां की गई थी। मेसी ने बाद में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ से माफी मांगी थी।

Updated : 24 July 2019 11:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top