Home > मनोरंजन > शरत सक्सेना को निगेटिव किरदारों ने दिलवाई खास पहचान

शरत सक्सेना को निगेटिव किरदारों ने दिलवाई खास पहचान

शरत सक्सेना को निगेटिव किरदारों ने दिलवाई खास पहचान
X

मुंबई। शरत सक्सेना बॉलीवुड में एक ऐसा नाम हैं जो पॉजिटिव और निगेटिव दोनों किरदारों के लिए जाने जाते हैं। शरत सक्सेना का जन्म 17 अगस्त 1950 को मध्यप्रदेश के सतना जिले में हुआ था। शुjरुआती पढाई खत्म करने के बाद शरत ने जबलपुर से इंजिनयरिंग की पढाई पूरी की। लेकिन शरत को इंजीनियर नहीं,बल्कि अभिनेता बनना था। बचपन से ही उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का शौक था। इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के बाद शरत मुंबई आ गये। इसके बाद शुरू हुआ फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष का दौर। गैरफिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनके लिए कुछ भी आसान नहीं था। लेकिन शरत रुके नहीं,बल्कि कड़ी मेहनत करते रहे। धीरे-धीरे शरत की मेहनत रंग लाई और उन्हें फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।

उनकी कला को लोगों ने पहचाना और एक्टिंग की दुनिया में उन्हें पहचान मिल गई। हिंदी सिनेमा में शरत ने कई पॉजिटिव और निगेटिव किरदार निभाये हैं। शरत बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध स्पोर्टिंग एक्टर हैं। शरत को फिल्म गुलाम के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट विलेन अवार्ड के लिए नामांकित भी किया गया था।इसके बाद शरत की झोली में बतौर अभिनेता एक के बाद एक कई फिल्में आने लगीं। शरत ने अपने अभिनय और मेहनत के दम पर सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं,बल्कि दर्शकों के दिलों में भी जगह बनायीं। शरत ने बॉलीवुड की फिल्मों में हर तरह का किरदार किया हैं। लेकिन निगेटिव किरदार के लिए उन्हें खूब सराहा गया और वे बॉलीवुड में विलेन के नाम से भी मशहूर हुए। शरत ने त्रिदेव,गुप्त ,गुलाम,जोश,तुमको न भूल पाएंगे,फिर हेरा फेरी,प्यार के साइड इफ़ेक्ट,बागबान,बुलेट राजा,एजेंट विनोद जैसी कई प्रसिद्ध फिल्मों में अभिनय किया। शरत आज बॉलीवुड का एक लोकप्रिय चेहरा हैं ।

Updated : 17 Aug 2019 12:52 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top