Home > मनोरंजन > पुलवामा हमले पर अमिताभ बच्चन की खामोशी

पुलवामा हमले पर अमिताभ बच्चन की खामोशी

पुलवामा हमले पर अमिताभ बच्चन की खामोशी
X

मुंबई। सदी के महानायक कहे जाने वाले सितारे अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर सर्वाधिक रुप से सक्रिय रहने वाले शख्सियतों में से एक माना जाता है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर न सिर्फ लगातार न सिर्फ अपनी पोस्ट लिखते हैं, बल्कि दूसरे लोगों द्वारा लिखी गई पोस्ट पर भी त्वरित प्रतिक्रियाएं भी देते रहते हैं। हैरानी की बात तो है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार की दोपहर को हुए आतंकवादी हमले के 24 घंटे बाद भी इस हादसे को लेकर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक शब्द भी नहीं लिखा, जबकि उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया में दुख जता चुके हैं। अमिताभ बच्चन की मीडिया टीम से संपर्क किया गया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई, लेकिन निजी तौर पर नाम न जाहिर करने की शर्त पर टीम के सदस्यों ने बताया कि बच्चन मुंबई में ही हैं और किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। गुरुवार को जब ये हादसा हुआ, तो अमिताभ बच्चन कैरिअर के पचास साल पूरे होने के मौके पर की गई पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं दे रहे थे। अमिताभ बच्चन कई बार फिल्म इंडस्ट्री और समाजिक मुद्दों पर चुप रहने की वजह से आलोचनाओं का शिकार हुए थे, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा होगा कि जिस हादसे ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया, उस हादसे को लेकर अमिताभ बच्चन जैसा कद्दावर सितारा चुप रह सकता है। इस हादसे को लेकर बालीवुड के तकरीबन हर स्टार ने अपनी प्रतिक्रिया में रोष व्यक्त किया और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Updated : 15 Feb 2019 3:04 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top