Home > मनोरंजन > गुरु वीरू कृष्‍णनन का निधन, कलाकारों ने जताया दुख

गुरु वीरू कृष्‍णनन का निधन, कलाकारों ने जताया दुख

गुरु वीरू कृष्‍णनन का निधन, कलाकारों ने जताया दुख
X

मुंबई। एक्‍टर और कथक गुरु वीरू कृष्‍णनन का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया। बॉलीवुड के अलावा अन्य लोगों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। कृष्णनन को राजा हिंदुस्तानी, इश्क, हम हैं राही प्यार के और अकेले हम अकेले तुम जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा वह रवीना टंडन और गोविंदा की फिल्म 'दुल्हे राजा' में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने जूही चावला, प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता, कैटरीना कैफ, लारा दत्ता और करणवीर बोहरा जैसे कई कलाकारों को कथक सिखाया था। गुरु कृष्‍णनन के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है। एक्‍ट्रेस आथिया शेट्टी ट्वीट किया-'यह सुनकर बहुत दुखी और स्तब्ध हूं, नमन गुरु जी। कड़ी मेहनत, अनुशासन और कथक सिखाने के लिए धन्यवाद।'

लारा दत्ता ने ट्वीट में लिखा, 'ये बहुत ही बुरी खबर है। आपने मुझे नृत्य करना सिखाया। आपका धैर्य और नृत्य के लिए जुनून इतना था कि सभी ने केवल कथक सीखा, बल्कि आपसे और भी बहुत कुछ। आपको हमेशा याद रखा जाएगा गुरुजी।'

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने गुरुजी को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे डांस करना सिखाया। डांस के प्रति आपके धैर्य और जुनून ने मुझे डांस सीखने के लिए प्रेरित किया, लेकिन अभी और कुछ सीखना बाकी था। आप हमेशा याद रहेंगे गुरुजी'।

टीवी कलाकार करनवीर बोहरा ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। फिल्‍म 'राजा हिंदुस्‍तानी' में वीरू कृष्‍णनन के साथ नजर आईं एक्‍ट्रेस नवनीत निशान ने उनके निधन पर शोक जताया है। नवनीत ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे प्रिय वीरू कृष्‍णा, ईश्‍वर आपकी आत्‍मा को शांति दे.. मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि आप हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चले गए हैं. आप सिर्फ एक महान कथक डांसर ही नहीं थी बल्कि एक शानदार कहानीकार थे.. मैं आपको हमेशा याद करूंगी मेरे दोस्‍त।'

पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ वीरू कृष्णनन का नाम लेते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कृष्णनन को अपना फेवरिट गुरु बताया था।

Updated : 8 Sep 2019 7:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top