Home > मनोरंजन > एक करोड़ से नीचे गई कलंक की कमाई

एक करोड़ से नीचे गई कलंक की कमाई

एक करोड़ से नीचे गई कलंक की कमाई
X

मुंबई। करण जौहर की कंपनी की पिछली रिलीज फिल्म कलंक की हालत बाक्स आफिस पर इतनी बुरी हो चुकी है कि अब इस मल्टीस्टारर फिल्म के लिए एक करोड़ के कलेक्शन का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो रहा है। दूसरे सप्ताह के पहले दिन, यानी इस शुक्रवार को कलंक का कारोबार सिर्फ अस्सी लाख रहा। इसकी एक वजह तो एवेंजर्स एंडगेम जैसी हालीवुड की फिल्म की रिलीज रही और दूसरी वजह ये बताई गई कि शुक्रवार से अधिकांश सिनेमाघरों में इस फिल्म के शोज बंद हो गए। कई सिनेमाघरों में तो शुक्रवार से पहले ही इस फिल्म के शोज इसलिए रद्द करने पड़े, क्योंकि दर्शक ही नहीं आए। मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई सिनेमाघरों में ऐसी स्थिति देखी गई। बाक्स आफिस पर कलंक की इस असफलता को लेकर करण जौहर की कंपनी की टीम भी चिंतित है और इस असफलता के कारणों की समीक्षा कर रही है। साथ ही इससे पहले जानकारी दी जा चुकी है कि कंपनी ने इस फिल्म के वितरण में भारी नुकसान उठाने वाले वितरकों के घाटे को कम करने के लिए कंपनी उनके पैसे लौटाएगी। मोटे तौर पर अनुमान है कि कलंक के वितरकों को तीस करोड़ का घाटा हुआ है। करण जौहर इस बाबत जल्दी ही कलंक के वितरकों के साथ मीटिंग करने वाले हैं, जिसमें इस घाटे की भरपाई की रणनीति तैयार की जाएगी। बाक्स आफिस पर अब तक ये फिल्म सिर्फ 76 करोड़कमाई कर पाई है, जबकि इसका अनुमानित बजट डेढ सौ करोड़ से ज्यादा का रहा है।

Updated : 27 April 2019 12:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top