Home > शिक्षा > नौकरी > लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित सात पदों पर निकली भर्ती

लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित सात पदों पर निकली भर्ती

लाइब्रेरी असिस्टेंट सहित सात पदों पर निकली भर्ती
X

नई दिल्ली। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के लाइब्रेरी एंड डॉक्युमेंटेशन डिविजन में प्रोफेशनल असिस्टेंट और सीनियर लाइब्रेरी अटेंडेंट के कुल सात पद भरे जाएंगे। ये सभी नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2019 है। रिक्तियों से संबंधित अधिक जानकारी इस प्रकार है :

प्रोफेशनल असिस्टेंट, पद : 05

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष। आयु की गणना 25 जुलाई 2019 के आधार पर होग।

वेतन : 33,000 रुपये।

सीनियर लाइब्रेरी अटेंडेंट, पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

- इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइब्रेरी साइंस/लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट अथवा डिप्लोमा कोर्स किया हो।

आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष। आयु की गणना 25 जुलाई 2019 के आधार पर होग।

वेतन : 19,000 रुपये।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया :

- उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.ncert.nic.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर अनाउंसमेंट सेक्शन में जाएं।

- इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए वैकेंसीज ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा।

- इस पेज पर दिए गए नॉन एकेडमिक ऑप्शन पर क्लिक करें। अब इसके अंतर्गत ngagement for the posts of Professional Assistants and Senior Library Attendants on contract basis against vacant posts शीर्षक दिखाई देगा।

- इस लिंक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुल जाएगा। इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।

- इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है। इसका ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें।

- अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और इसके साथ ही मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी व दो हालिया खिंचाए गए फोटोग्राफ संलग्न करें। ।

- अब तैयार आवेदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और लिफाफे के ऊपर साफ शब्दों में एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ....(आवेदित पद का नाम) लिखें।

- इसके बाद इस लिफाफे को डाक के माध्यम से निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।

यहां भेजें आवेदन पत्र :

लाइब्रेरी एंड डॉक्युमेंटेशन डिविजन

जी बी पंत ब्लॉक, एनसीईआरटी

श्री अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली-110016

महत्वपूर्ण तिथि :

डाक के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 25 जुलाई 2019

अधिक जानकारी यहां :

वेबसाइट : www.ncert.nic.in

Updated : 9 July 2019 5:49 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top