Home > शिक्षा > नौकरी > MGNREGA में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए निकली भर्ती

MGNREGA में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए निकली भर्ती

MGNREGA में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए निकली भर्ती
X

नई दिल्ली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने 49 डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीकी सहायक, सहायक, समन्वयक पदों के लिए रोजगार समाचार प्रकाशित किया है MGNREGA Job के इच्छुक सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की Gram Rozgar Sahayak, Technical Assistant, DEO, Office Assistant Post के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियाँ पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें।

पदों का नाम -

1. समन्वयक - 01

2. कार्यक्रम अधिकारी - 01

3. सहायक प्रोग्रामर - 02

4. तकनीकी सहायक - 30

5. डाटा एंट्री ऑपरेटर - 04

6. सहायक ग्रेड- III - 05

7. चपरासी - 06

पदों की संख्या - 49 पद

शैक्षिक योग्यता - 5वीं/ 10वीं/ 12वीं/ डिप्लोमा/ बी.ई/ बीटेक/ PPT/ MCA/ M.Sc/ MBA/ PGDRM/ PGDRD/ MSW/ ग्रेजुएशन, कृपया सटीक जानकारी के लिए इस नौकरी के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन जरूर देखें।

अंतिम तिथि - 03-01-2020

आयु सीमा - उम्मीदवार की आयु 21 - 35 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

सिलेक्शन - इस Govt Job में स्किल टेस्ट, मेरिट लिस्ट, में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा, चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे Official Notification जरूर चेक करें।

सैलरी - वेतनमान 11,360- 40,840/- रहेगा, कृपया सैलरी संबंधित अधिक जानकारी के लिए Notification जरूर चेक करें

आवेदन कैसे करें - इच्छुक उम्मीदवार Offline आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें, कृपया आवेदन करने से पहले ऑफीशियल MGNREGA Recruitment Notification जरूर चेक करें।

आवेदन फीस - कोई आवेदन शुल्क नहीं है , अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें

Updated : 18 Dec 2019 1:59 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top