Home > शिक्षा > नौकरी > आईबीपीएस ने क्लर्क के पदों के लिए निकाली भर्ती

आईबीपीएस ने क्लर्क के पदों के लिए निकाली भर्ती

आईबीपीएस ने क्लर्क के पदों के लिए निकाली भर्ती
X

नई दिल्ली। आईबीपीएस ने क्लर्क के पद पर 7275 वैकेंसी निकाली हैं। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 19 राष्ट्रीकृत बैंक इस भर्ती से जुड़े हैं। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता :- किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु की न्यूनतम सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी उम्मीदवार को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 01 सितंबर, 2018 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया :- उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर होगा। प्रीलिम्स एग्जाम इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित होगा।

प्रीलिम्स एग्जाम कॉल लेटर नवंबर में जारी होंगे। परीक्षाएं दिसंबर माह की 8, 9, 15 और 16 तारीख को होंगी।

ऑनलाइन प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी किया जाएगा। ऑनलाइन मेन्स एग्जाम 20 जनवरी, 2019 को होगा।



Updated : 14 Sep 2018 3:39 PM GMT
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top