Home > शिक्षा > कैरियर > एसएससी फेज-7 भर्ती का परिणाम जारी, देखें

एसएससी फेज-7 भर्ती का परिणाम जारी, देखें

एसएससी फेज-7 भर्ती का परिणाम जारी, देखें
X

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने फेज 7 सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। परीक्षा 15 अक्टूबर, 2019 और 16 अक्टूबर, 2019 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी। ये भर्ती परीक्षा ग्रेजुएशन एवं इससे ऊपर के लेवल के पदों के लिए , 12वीं पास लेवल के पदों के लिए एवं 10वीं पास लेवल के पदों के लिए आयोजित हुई थी। एसएससी ने तीनों कैटेगरी के पदों के परिणाम जारी कर दिए हैं।

12वीं पास लेवल के पदों के लिए 121572 आवेदन मिले थे। 27651 परीक्षार्थी एग्जाम में बैठे।

अगले चरण के लिए कुल 2345 का चयन किया गया है। ईडब्लूएस के 65, एससी के 228, एसटी के 128, ओएच के 12, एचएच के 66, ओबीसी के 518, वीएच के 12, अनारक्षित के 1314 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। बहुत से उम्मीदवारों ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया था। इसको ध्यान में रखते हुए 44225 उम्मीदवारों के स्कोर पर विचार किया गया।

इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 14 अक्टूबर, 2019 से 16 अक्टूबर, 2019 तक आयोजित हुए। 258118 आवेदन आए थे। 56868 अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए परीक्षा दी। बहुत से उम्मीदवारों ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया था। इसको ध्यान में रखते हुए 77510 उम्मीदवारों के स्कोर पर विचार किया गया।

अगले चरण के लिए कुल 5181 का चयन किया गया है। ईडब्लूएस के 145, एससी के 588, एसटी के 295, ईएसएम के 80, ओएच के 40, एचएच के 02, ओबीसी के 1516, वीएच के 12, अनारक्षित के 2458 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

ग्रेजुएशन एवं इससे ऊपर के लेवल के पदों के लिए कुल 211263 आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षा में 50646 उम्मीदवार बैठे थे। कुछ उम्मीदवारों ने एक से अधिक पदों के लिए आवेदन किया था। इसको ध्यान में रखते हुए 98760 उम्मीदवारों के स्कोर पर विचार किया गया। अगले चरण के लिए कुल 10817 का चयन किया गया है। ईडब्लूएस के 474, एससी के 1411, एसटी के 803, ईएसएम के 154, ओएच के 47, एचएच के 37, ओबीसी के 2312, वीएच के 10, अनारक्षित के 5569 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक, अनुभव, वर्ग, आयु, आयु में छूट आदि से जुड़े दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड प्रतियां 13 मार्च 2020 तक संबंधित एसएससी के रीजनल ऑफिस में भेजनी होगी।

Updated : 18 Feb 2020 3:21 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top