Home > शिक्षा > कैरियर > नीट का रिजल्ट हुआ जारी, नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप

नीट का रिजल्ट हुआ जारी, नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप

नीट का रिजल्ट हुआ जारी, नलिन खंडेलवाल ने किया टॉप
X

नई दिल्ली/जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट रिजल्ट 2019 आज नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे https://ntaneet.nic.in/ पर देख सकते हैं। इस साल नीट परीक्षा में 7,97,042 स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं। नीट के उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा में टॉप किया है। नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं। दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं। वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं। दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं। उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने तीसरी रैंक पाई है, अक्षत के 700 अंक आए हैं। वहीँ लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई है। तेलंगाना की रहने वाली माधुरी ने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं। टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं।

कुल 1519375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1410755 परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 108620 परीक्षा में अनुपस्थित रहे और 797042 ने परीक्षा में क्वालीफाई किया है। NEET 2019 रिजल्‍ट में उम्‍मीदवार अपना नाम, रोल नंबर, श्रेणी के अनुसार पर्सेटाइल और स्‍कोर, विषय के अनुसार स्‍कोर, कुल अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR) देख सकते हैं। उम्‍मीदवार NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट से ही अपना रिजल्ट (NTA NEET 2019 Result) चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन करना होगा।

स्टूडेंट्स को एसएमएस या ईमेल द्वारा रिजल्ट (NTA NEET Result 2019) नहीं भेजा जाएगा। इस साल नीट की परीक्षा के लिए देशभर से करीब 15,19,375 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। NTA ने हाल ही में NEET 2019 आंसर की भी जारी की है और उम्‍मीदवारों को ऑब्‍जेक्‍शन रेज करने के लिए 1 जून तक का समय दिया गया था।

Updated : 5 Jun 2019 1:13 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top