Home > शिक्षा > कैरियर > महाराष्ट्र बोर्ड : 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, देखें ऐसे

महाराष्ट्र बोर्ड : 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, देखें ऐसे

महाराष्ट्र बोर्ड : 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, देखें ऐसे
X

मुंबई। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (एमएसबीएसएचएसई) ने 10वीं (एसएससी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर दोपहर 1 बजे से चेक कर सकेंगे। mahresult.nic.in पर Maharashtra SSC Class 10th results 2019 का लिंक 1 बजे से दिखने लगेगा। mahresult.nic.in के अलावा रिजल्ट www.sscresult.mkcl.org और www.maharashtraeducation.com पर भी जारी किया जाएगा।

पिछले चार सालों में सबसे खराब रिजल्ट रहा। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 12.31 फीसदी कम रहा।

- 209 स्कूलों का रिजल्ट 0 प्रतिशत रहा। यहां के सभी स्टूडेंट्स फेल हो गए।

- लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से काफी बेहतर रहा। लड़कियां 82.82 फीसदी पास हुईं और 72.18 फीसदी लड़के।

- जिन 20 स्टूडेंट्स ने 100 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं उनमें से 16 स्टूडेंट्स लातूर से, 3 औरंगाबाद से और 1 अमरावती से है। - दिव्यांग छात्रों का रिजल्ट 83.05 फीसदी रहा। - 1,734 स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।

- कुल 16,39,862 स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। 16,18,602 ने परीक्षा दी। इनमें से 12,47,903 पास हुए।

- कुल 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास

- 20 स्टूडेंट्स के 100 फीसदी मार्क्स आए हैं।

- 25941 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी मार्क्स।

- कोंकण रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा, 88.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास

- नागपुर रीजन का रिजल्ट सबसे खराब, यहां 67.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास

- पुणे - 82.48 फीसदी

- मुंबई - 77.04 फीसदी

- नागपुर - 67.27 फीसदी

- अमरावती - 71.98 फीसदी

- लातूर - 72.87 फीसदी

- नासिक - 77.58 फीसदी

- औरंगाबाद - 75.20 फीसदी

- कोल्हापुर - 86.58 फीसदी

- कोकण - 88.38 फीसदी

Updated : 8 Jun 2019 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top