Home > शिक्षा > कैरियर > कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने द्वितीय पीयूसी के परिणाम किये घोषित

कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने द्वितीय पीयूसी के परिणाम किये घोषित

कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने द्वितीय पीयूसी के परिणाम किये घोषित
X

बेंगलुरु। कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड ने सोमवार को द्वितीय पीयूसी के परिणाम घोषित कर दिए। इस परीक्षा का आयोजन 01 मार्च से 16 मार्च के बीच किया गया था।

परीक्षा परिणामों के मुताबिक इस साल 67.73 फीसदी छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। कक्षा 12वीं की इस परीक्षा में कुल 6,71,653 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 4,14,587 पास हुए। परीक्षा परिणामों में उडुपी जिला 92.20 फीसदी के पास सूची में सबसे ऊपर रहा। इसके बाद 90.91 फीसदी के साथ दक्षिण कन्नड़ जिला है। बेंगलुरु दक्षिण जिला आठवें, बेंगलुरु ग्रामीण 10वें और बेंगलुरु उत्तर 11वें स्थान पर रहा। इस साल पहली बार परीक्षा देने वाले 68.68 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष कॉमर्स में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 66.39, साइंस का 66.58 और आर्ट्स 50.53 फीसदी रहा है। इस साल लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस परीक्षा में 68.24 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं जबकि 55.29 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

Updated : 15 April 2019 11:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top