Home > शिक्षा > कैरियर > 8 व 9 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, जानी-मानी कंपनियां होंगी शामिल

8 व 9 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, जानी-मानी कंपनियां होंगी शामिल

8 व 9 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, जानी-मानी कंपनियां होंगी शामिल
X

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) में 8 व 9 फरवरी को विशाल रोजगार मेला लगेगा। मेले में निजी क्षेत्र की जानी-मानी लगभग डेढ़ दर्जन कंपनियां भर्ती के लिए आ रही हैं। रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) द्वारा नगर निगम एवं साइंस कॉलेज के सहयोग से किया जा रहा है।

जिला रोजगार अधिकारी प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने मंगलवार को बताया कि इच्छुक आवेदक आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण-पत्र व अपने रिज्यूम के साथ इस मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

अभी तक इन कंपनियों के आने की मिली सहमति

फ्रीडम इंग्लिश एकेडमी दिल्ली, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड बड़ोदरा, आर.एस.डब्ल्यू.एम. भीलवाड़ा, सीबीए ग्रुप जबलपुर, सोडेक्सो ऑनलाईट सर्विस इंडिया प्रा.लि., कार्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस ग्वालियर, गिन्नी फ्लामेन्ट्स ग्वालियर, शिवशक्ति बायो टेक्नोलॉजी लिमिटेड सागर, चैकमेट सर्विस प्रा. लि., ग्रो फास्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्रा.लि. सागर, रिलायंस निप्पो लाईफ इंश्योरेंस, मैक्स लाईफ इंश्योरेंस, राई कॉन्ट्रेक्टर ग्वालियर, श्रीराम फोच्र्यून सोल्यूशन लिमिटेड, हॉलीवुड एण्ड बॉलीवुड सोल्यूशन ग्वालियर व एलआईसी ग्वालियर।

Updated : 5 Feb 2019 1:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top