Home > शिक्षा > कैरियर > छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 को

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 को

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 10 को
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आगामी 10 मार्च को व्यापम द्वारा निर्धारित 36 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में कक्षा पहली से 5वीं तक अध्यापन पात्रता लिखित परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली कक्षा 6वीं से 8वीं तक अध्यापन पात्रता परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से शाम 4.45 तक आयोजित होगी। प्रथम पाली में 14 हजार 924 परीक्षार्थी और द्वितीय पाली में 13 हजार 217 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर पूनम शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। परीक्षा हेतु कलेक्टोरेट के कक्ष क्रमांक 6 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

परीक्षा के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डब्ल्यू. आर. एस. कालोनी रायपुर, शहीद संजय यादव शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला संजय नगर रायपुर, प्रो. जे.एन. पाण्डेय शासकीय बहुउदेद्शीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलघर चौक रायपुर, सरस्वती नगर निगम उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला बिजली ऑफिस के बाजू फूल चौक नयापारा रायपुर, बिन्दा सोनकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अश्वनी नगर रायपुर, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक छोटापारा रायपुर, मॉडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल कटोरा तालाब रायपुर, नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आर.डी.ए. कॉलोनी टिकरापारा रायपुर, शासकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठपुरेना रिंग रोड नं. एक रायपुर, वर्धमान इंग्लिश मिडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल कमासी पारा, सत्तीबाजार रायपुर, महावीर उच्चतर माध्यमिक शाला गुढ़ियारी रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीडीह रायपुर, निवेदिता कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला गुरूनानक चौक रायपुर, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल आश्रम परिसर, कचहरी चौक रायपुर, एम.एम. कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी लखौली रायपुर, शासकीय हाई स्कूल लालपुर रायपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेन्द्र नगर सेक्टर 4 रायपुर, श्री वामन राव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला हीरापुर, रायल पब्लिक स्कूल दुर्गा मंदिर के पास चौरसिया कॉलोनी मठपुरेना रायपुर, माया राम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, चौबे कॉलोनी रायपुर, सालेम इंग्लिश स्कूल मोतीबाग रायपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला माना कैम्प रायपुर, प्यारे लाल यादव शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक शाला बुढ़ापारा रायपुर लक्ष्मीनारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कालीबाड़ी, महाकालीबाड़ी विद्यामंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल सिटी स्टेशन पंडरी, शासकीय जे. योगानन्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय बैरनबाजार रायपुर, पंडित हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय खम्हारडीह रोड कचना, सेन्ट्रल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंट कबीर नगर मोहबा बाजार रायपुर, जे.आर. नायडू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रविग्राम रायपुर, पी.जी. उमाठे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर रायपुर, जे.आर. दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कालीबाड़ी, अडवानी आर्लिकॉन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरगांव, पंडित कुंजलाल दूबे स्मृति ओम श्री विद्यालय कोटा, संत ज्ञानेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरिहंत काम्पलेक्स के पीछे प्रियदर्शनी नगर रायपुर, और कृति इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड इंजीनियरिंग कॉलेज नरदहा को केन्द्र बनाया गया है।

Updated : 9 March 2019 10:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top