Home > शिक्षा > कैरियर > सीईजीआर का इंडियन एजुकेशन फेस्टिवल 18 अप्रैल को

सीईजीआर का इंडियन एजुकेशन फेस्टिवल 18 अप्रैल को

सीईजीआर का इंडियन एजुकेशन फेस्टिवल 18 अप्रैल को
X

नई दिल्ली। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ ऐंड रिसर्च (सीईजीआर) 18 अप्रैल को इंडियन एजुकेशन फेस्टिवल का आयोजन करा रहा है। इसमें देशभर में एक साथ 100 से ज्यादा इवेंट आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी सीईजीआर के निदेशक रविश रोशन ने दी।

रविश रोशन ने बताया कि सीईजीआर देश का लिडिंग एजुकेशन थिंक टैंक है जो एक साथ 100 से ज्यादा इवेंट विभिन्न शहरों में आयोजित कर रहा है। इनमें 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल का उद्देश्य पिछड़े तबके को शिक्षा से जोड़ना और पूरे देश में इसका प्रचार प्रसार करना। इसका फायदा सारे शैक्षणिक खंडों को मिलेगा। इस फेस्टीवल से शैक्षणिक और औद्योगिक अंतर को भी कम किया जा सकेगा। फेस्टीवल का मुख्य आयोजन द इरोज होटल, नेहरू प्लेस में किया जाएगा। वहां देशभर से 500 से ज्यादा एकेडमिक लीडर शामिल होंगे।

Updated : 6 March 2019 5:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top