Home > अर्थव्यवस्था > दिवाली के बाद सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स - निफ्टी लाल निशान में पहुंचे

दिवाली के बाद सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स - निफ्टी लाल निशान में पहुंचे

दिवाली के बाद सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स - निफ्टी लाल निशान में पहुंचे
X

मुंबई। दीपावली के अवकाश के बाद शुक्रवार को बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। निफ्टी ने 10,545 अंक तक गोता लगाया था, जबकि सेंसेक्स भी 35,011 अंक तक गिर चुका था। हालांकि बाद में इसमें रिकवरी देखी गई है और निचले स्तर से सुधार दिखाई दे रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 35,193.11 अंक पर और निफ्टी 10,592.35 अंक पर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सेंसेक्स में खरीदारी हावी होने से रिकवरी हुई और 200 अंकों की गिरावट से उबरते हुए फिलहाल -44.57 अंक या -0.13 प्रतिशत तक की गिरावट में कारोबार कर रहा है। हालांकि निफ्टी भी गिरावट से उबरते हुए फिलहाल 6.05 अंक या 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट में कारोबार करता दिख रहा है। निफ्टी की 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है, जबकि 20 कंपनियों के शेयरों में नुकसान हुआ है।

सप्ताह के आखिरी कारोबार में बाजार की शुरुआत ठीक नहीं रही। शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आया है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी तक लुढ़का है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 35,207.94 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसमें 29.74 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट देखी गई है। कारोबार की शुरुआत के आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 179 अंक या 0.5 फीसदी तक की गिरावट के साथ 35,059 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 44 अंक या 0.13 फीसदी गिरकर 10,592.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एक समय निफ्टी ने 10,558 के निचले स्तर को छू लिया था। एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक फिलहाल 10,880.29 अंक पर कारोबार करता दिख रहा है। इसमें 6.71 अंक या 0.06 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा चुकी है, जबकि एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 14,930.62 अंक (83.78 अंक या 0.56 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 14,634.51 अंक (47.79 अंक या 0.33 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स 4,534.22 अंक पर 5.81 अंक या 0.13 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहा है।

अब तक के कारोबार में आईटी, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और फॉर्मा सूचकांक के शेयरों में दबाव दिखाई दिया है। बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 25,742 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैंक, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीददारी दिख रही है। निफ्टी ऑटो में 0.58 फीसदी, निफ्टी फिन सर्विसेज 0.02 फीसदी, निफ्टी फॉर्मा 0.92 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.53 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.20 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है।

अब तक के कारोबार के दौरान हिंडाल्को, भारती एयरटेल, इमामी, नाल्को, पीरामल एंटरप्राइजे, एसजेवीएन, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, टाटा स्टील, आईटीसी के शेयरों में 1.8 फीसदी से 1 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। उधर, हिंदुस्तान लीवर, भारती इंफ्राटेल, एचपीसीएल, बर्जर पेंट्स, बैंक ऑफ इंडिया, जीई टीएंडडी, अपोलो हॉस्पिटल, येस बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईओसी, इंडस इंड बैंक, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयरों में 3.3 फीसदी से 1.5 फीसदी फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है। स्मॉलकैप शेयरों में कारोबार करनेवाले पीसी ज्वेलर, संगम इंडिया, तलवालकर्स फिटनेस, आशापुरा इंटीमेंट और वी-मार्ट रिटेल के शेयरों में 6.4 फीसदी से 4.4 फीसदी तक की गिरावट रही, तो वहीं सिगनेट इंडस्ट्रीज, ड्रेजिंग कॉर्प, इन् फीबीम एवेन्यु, आईटीआई और धामपुर शुगर के शेयरों में 11.3 फीसदी से 5.7 फीसदी तक की उछाल दर्ज की जा चुकी है।

Updated : 10 Nov 2018 8:02 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top