Home > अर्थव्यवस्था > अगले महीने से विस्तारा एयरलाइन शुरू करेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

अगले महीने से विस्तारा एयरलाइन शुरू करेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

अगले महीने से विस्तारा एयरलाइन शुरू करेगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
X

दिल्ली। टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उद्यम विस्तार एयरलाइन ने अगस्त महीने से अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी अगले महीने से दिल्ली और मुंबई से सिंगापुर की उड़ानें शुरू करेगी।

एयरलाइन ने विज्ञप्ति में कहा कि विस्तार दो दैनिक उड़ानों का परिचालन करेगी। एक उड़ान दिल्ली-सिंगापुर और दूसरी मुंबई-सिंगापुर होगी, जो क्रमश: 6 और 7 अगस्त को शुरू होगी।

इसमें कहा गया है कि इन अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए बोइंग 737-800 एनजी विमान को लगाया जाएगा, जिसमें दो श्रेणी बिजनेस और इकोनॉमी क्लास होगी।

विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेजली थंग ने कहा, " यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि हम अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सिंगापुर के लिए शुरू कर रहे हैं। हम इसे कॉरपोरेट, व्यवसाय और छुट्टियां मनाने के उद्देश्य से बहुत अहम बाजार के रूप में देखते हैं। "

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिंगापुर के लिए सेवाएं शुरू करने के बाद विस्तार अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों का रुख करेगी।

Updated : 11 July 2019 8:28 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top