Home > अर्थव्यवस्था > इस दीपावली मोदी सरकार का चीन पर एक और वार

इस दीपावली मोदी सरकार का चीन पर एक और वार

इस दीपावली मोदी सरकार का चीन पर एक और वार
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की सख्ती के बाद इस दीपावली चाइनीज लाइट्स पिछले वर्ष के मुकाबले 40-45 फीसदी महंगा बिक रहा है। इससे देसी लाइट की तरफ आम लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है। हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने चीन से आने वाली इलेक्ट्रानिक सामान के आयात के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के प्रमाण पत्र होना अनिवार्य कर दिया है। पहले बिना बीआईएस सर्टिफिकेट के चीन से इलेक्ट्रॉनिक सामान का आयात कर लिया जाता था। चाइनीज लाइट्स पर बीआईएस की शर्त लगने के बाद मार्केट में चीन से आने वाले लाइट्स महंगे दामों पर बिक रही हैं।

दिल्ली इलेक्ट्रिकल व्यापार एसोसिएशन के प्रमुख भारत आहूजा के अनुसार इस साल चाइनीज लाइट्स पर बीआईएस की सख्ती से भारत में चीनी लाइट के आयात में 30-40 प्रतिशत तक की कमी आई है। बाजार में किसी के पास चाइनीज लाइट का नया स्टॉक नहीं है। दुकानदार पिछले साल के बचे हुए चाइनीज लाइट के स्टॉक को खत्म कर रहे हैं। इस वजह से चाइनीज लाइट की कीमत पिछले साल के मुकाबले 40-45 प्रतिशत महंगे बिक रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चाइनीज लाइट्स के आयात में कमी से देसी लाइट्स की मांग में बढ़ोतरी हुई है। देसी लाइट्स में एक से बढ़कर एक डिजाइनर फैंसी लाइट्स मार्केट में सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। इंडियन ज्योत की कीमत 60 रुपये से लेकर 140 रुपये है। दो पीस फ्लोरल लाइट 75 रुपये में खरीद सकते हैं। साइज में बड़ा और दिखने में आकर्षक होने की वजह से प्लास्टिक लाइट्स की खरीददारी इस बार अधिक हो रही है।

Updated : 29 Oct 2018 4:03 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top