Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से ऊपर, निफ्टी 12 हजार पार

शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से ऊपर, निफ्टी 12 हजार पार

शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से ऊपर, निफ्टी 12 हजार पार
X

नई दिल्ली/मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सुबह 11 बजे घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स 300 अंक से ऊपर की बढ़त के साथ 40893.23 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 76.45 अंक ऊपर चढ़कर 12,044.70 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से संबंधित सकारात्मक खबरों के बीच ब्रिटेन के आम चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी की जीत से वैश्विक स्तर पर अनुकूल माहौल रहा। इसकी वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स में तेजी है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 3.78 प्रतिशत की तेजी है। इसके अलावा वेदांता, येस बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी सरपट दौड़ लगा रही है। दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक महिन्द्रा बैंक, बजाज ऑटो और सन फार्मा में गिरावट में है।

Updated : 13 Dec 2019 8:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top