Home > अर्थव्यवस्था > शेयर मार्केट : सेंसेक्स ने लगाई 785 अंक की छलांग, निफ्टी 11000 के पार

शेयर मार्केट : सेंसेक्स ने लगाई 785 अंक की छलांग, निफ्टी 11000 के पार

शेयर मार्केट : सेंसेक्स ने लगाई 785 अंक की छलांग, निफ्टी 11000 के पार
X

नई दिल्ली। सरकार ने बीते शुक्रवार को इंडस्ट्री और अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए कई घोषणाएं की जिसका असर आज शेयर मार्केट पर नजर आया। आज बीएसई का सेंसेक्स 785 अंकों की तेजी के साथ 37,486.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 228.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,057 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी काफी समय बाद 11000 के पार बंद हुआ।

सरकार के एफपीआई (FPI) पर बढ़े हुआ सरचार्ज को हटाने का असर आज शेयर बाजार में दिख रहा है। आज सुबह एक समय सेंसेक्स 662.97 अंकों की बढ़त के साथ 37,363.95 पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के लगभग एक घंटे बाद शेयर बाजार में गिरावट आने लगी और सेंसेक्स 10 अंक तक गिरा लेकिन ये फिर हरे निशान पर आ गया।

इन शेयरों में नजर आई तेजी

निफ्टी सुबह 170.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,000.30 पर खुला। अभी निफ्टी 16.20 (0.15%) अंकों की बढ़त के साथ 10,845.55 पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स में एसबीआई, एम एंड एम, एचडीएफसी ट्विन्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटी और एक्सिस बैंक के शेयरो में 3 फीसदी की रैली आई।

बीते हफ्ते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेसेक्स (Sensex) 228.23 अंकों की तेजी के साथ 36,701.16 और निफ्टी 88 अंकों की बढ़त के साथ 10,829.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Updated : 27 Aug 2019 3:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top