Home > अर्थव्यवस्था > बीएस-6 को अमल में लाना वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण : टीवीएस

बीएस-6 को अमल में लाना वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण : टीवीएस

बीएस-6 को अमल में लाना वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण : टीवीएस
X

नई दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि भारत उत्सर्जन मानक (बीएस-4) की जगह बीएस-6 को अमल में लाना वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण है। इससे वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में इस कारण मांग में काफी अनिश्चितता की स्थिति रहने वाली है। टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि एक अप्रैल, 2020 से बीएस-4 की जगह पर बीएस-6 उत्सर्जन नियमों को अपनाने से उद्योग में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिलेंगे।

ऐसे में उत्पाद से जुड़ी तैयारी, आपूर्ति शृंखला से संबंधित तैयारी और डीलरशिप की तैयारी अहम होगी। टीवीएस मोटर्स ने कहा कि साल के आखिर में तैयार भंडार की अधिक उपलब्धता, पिछले साल वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि के चलते उत्पादों की ऊंची कीमतें और अप्रैल 2019 से लागू नए सुरक्षा नियमों के चलते साल की शुरुआत में उद्योग की वृद्धि प्रभावित हो सकती हैं।

2019-20 के दौरान दोपहिया उद्योग की वृद्धि 6-8 प्रतिशत की बीच रहने की उम्मीद है। अच्छी बारिश से घरेलू दोपहिया मांग में वृद्धि हो सकती है क्योंकि इसमें ग्रामीण बाजारों की हिस्सेदारी उल्लेखनीय होती है।

Updated : 23 Jun 2019 5:34 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top