Home > अर्थव्यवस्था > टाटा स्टील ने सीपीडीपीएल में खरीदे शेयर्स

टाटा स्टील ने सीपीडीपीएल में खरीदे शेयर्स

टाटा स्टील ने सीपीडीपीएल में खरीदे शेयर्स
X

मुंबई/स्वदेश वेब डेस्क। टाटा स्टील की ओर से क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट में अधिग्रहन प्रक्रिया समाप्त कर ली गई है। इस संदर्भ में टाटा स्टील लिमिटेड ने बाजार नियामक संस्था को सूचित किया है कि कंपनी ने क्रिएटिव पोर्ट डेवलपमेंट प्रा. लिमिटेड में 51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

टाटा स्टील लिमिटेड की ओर से बताया गया है कि क्रिएटिव पोर्ट में टाटा समूह की इस कंपनी ने 51 प्रतिशत शेयर्स खरीदने के बाद अपने कारोबार को विकसित करने पर जोर दिया जाएगा। सीपीडीपीएल की बोर्ड मीटिंग में भी 25 जनवरी, 2017 को चर्चा के बाद अधिग्रहण प्रक्रिया के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई थी। टाटा स्टील की ओर से पिछले प्रकटीकरण में भी इसका उल्लेख किया गया था। टाटा स्टील के कंपनी सचिव पर्वथीसम के. ने बताया कि सुबरनेरेहा पोर्ट के विकास के साथ ही सीपीडीपीएल में 51 फीसदी इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौता किया गया है। कंपनी ने यह प्रकटीकरण सेबी के विनियमन 30 (लिस्टिंग दायित्वों और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) के विनियम, 2015 के प्रावधानों के तहत किया है।

Updated : 19 Sep 2018 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top