Home > अर्थव्यवस्था > टाटा की कारें अगले महीने से होंगी महंगी

टाटा की कारें अगले महीने से होंगी महंगी

टाटा की कारें अगले महीने से होंगी महंगी
X
Image Credit : autocarpro

नई दिल्ली/मुंबई। देश की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी कारों के दामों में पहली जनवरी, 2019 से इजाफा कर देगी।

बताया जा रहा है कि टाटा के वाहनों में ये इजाफा 40 हजार रुपये तक हो सकता है। इसके लिए कंपनी ने बढ़ती लागत को कारण बताया है। टाटा के वाहनों की कीमतों में वृद्धि मॉडल और शहरों के मुताबिक बढ़ेगी।

देश के वाहन बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाला टाटा समूह टियागो, टीगोर, बोल्ट, जेस्ट, नैनो, हैक्सा, सफारी जैसी यात्री कारें बनाती है।

Updated : 14 Dec 2018 4:09 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top