Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में सुस्ती , सेंसेक्स 67 अंक बढ़ा

शेयर बाजार में सुस्ती , सेंसेक्स 67 अंक बढ़ा

शेयर बाजार में सुस्ती , सेंसेक्स 67 अंक बढ़ा
X

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार की सुबह तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 28.12 अंकों की तेजी के साथ 39,009.55 पर ओपनिंग की थी, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 47.85 अंकों की तेजी के साथ 11,722.60 अक के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। फिलहाल एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 39,049.01 अंक पर कारोबाा है और इसमें +67.58 अंक या +0.17 फीसदी की बढ़त दर्ज हो चुकी है। इसी तरह, एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 11,838.75 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसमें भी +4.36 अंक या +0.04 फीसदी की मामूली बढ़त देखी जा रही है, जबकि एस एंड पी बीएसई का मिडकैप इंडेक्स -19.15 अंक या -0.13 फीसदी की गिरावट में 14,779.08 अंक पर नजर आ रहा है। एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी -14.94 अंक या -0.10 फीसदी तक लुढ़क गया है। स्मॉलकैप सूचकांक 14,578.19 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है। इस कारोबारी सप्ताह बाजार ने गिरावट देखाी है, जिसका असर शुक्रवार को भी दिखाई दे रहा है। तेजी के साथ ओपनिंग करने के बावजूद बाजार में सुस्ती का मूड दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर खुले। वहीं, एनएसई पर 30 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, तो 19 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

बीएसई पर टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में सर्वाधिक 2.72 फीसदी की बढ़त रही है, जबकि टाटा मोटर्स में 1.71 फीसदी, कोटक बैंक में 1.68 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.62 फीसदी की तेजी देखी गई है। येस बैंक के शेयर में भी 1.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर इंफ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 1.86 फीसदी, कोटक बैंक में 1.79 फीसदी, येस बैंक में 1.70 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.63 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर में 1.62 फीसदी की तेजी देखी गई। इसके अलावा आर पॉवर के शेयर में +13.97 फीसदी, गुजरात अल्क में +5.92 फीसदी, बॉम्बे डाइंग में +5.75 फीसदी और आर कॉम के शेयर में +4.47 फीसदी की तेजी आई है।

बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 1.96 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.66 फीसदी, हिंदुस्तान लीवर में 1.35 फीसदी, टाटा स्टील में 1 फीसदी और वेदांता के शेयर में 0.77 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में सर्वाधिक 2.03 फीसदी, टीसीएस में 1.95 फीसदी, विप्रो मे 1.31 फीसदी, ग्रासिम में 1.26 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयर में 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। डीबीएल में -5.15 फीसदी, जीएसपीएल में -4.18 फीसदी और जेके सीमेंट के दाम में भी 3.34 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

Updated : 3 May 2019 11:50 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top