Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन तेज उछाल के साथ फिसला, सेंसेक्स 85 अंक लुढ़का

शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन तेज उछाल के साथ फिसला, सेंसेक्स 85 अंक लुढ़का

शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन तेज उछाल के साथ फिसला, सेंसेक्स 85 अंक लुढ़का
X

मुंबई। जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने तेज उछाल के साथ ओपनिंग की थी लेकिन यह तेजी पल भर में ही घटकर 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट में तब्दील हो गई। सोमवार को सेंसेक्स ने 61.14 अंक की तेजी के साथ 37,943.93 पर ओपनिंग की, जबकि एनएसई निफ्टी 23.20 अंक की उछाल के साथ 11307.50 अंक पर खुला। हालांकि जल्द ही बाजार लाल निशान पर पहुंच गया। फिलहाल बीएसई सेंसेक्स -85.54 अंक या -0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 37,797.25 अंक पर लाल निशान में कारोबर कर रहा है, जबकि निफ्टी भी 48.30 अंक या 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 11,236 अंक पर लाल नज आ रहा है।

सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने तेज उछाल के साथ ओपनिंग करने के बावजूद सारी तेजी गंवा दी। सेंसेक्स ऊंचाई से 289.01 अंक फिसल चुका है, तो वहीं निफ्टी भी अपने उच्च स्तर से अब तक 86.05 अंक की गिरावट झेल चुका है। सोमवार को अब तक के कारोबार के दौरान नवकार कॉर्प +10.07 फीसदी, पीजीएचएल +5.85 फीसदी, ग्रेन्युल्स +5.68 फीसदी, ग्रेफाईट +5.48 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.87 फीसदी, एचसीएल टेक 1.48 फीसदी, टीसीएस 1.32 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.17 फीसदी और इन्फोसिस 0.89 फीसदी में खरीदारी हावी रही है।

सोमवार को सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में आइडिया -25.41 फीसदी, लक्ष्मी विलास -7.27 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस -7.23 फीसदी और रिलायंस इन्फ्रा -7.22 फीसदी रही हैं। हालांकि बजाज ऑटो 4.30 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 3.22 फीसदी, मारुति 2.92 फीसदी और टाटा मोटर्स के शेयर्स 1.97 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में नजर आ रहे हैं।

निफ्टी पर आईसीआईसीआई बैंक(3.70 फीसदी), एचसीएल टेक(1.55 फीसदी), टीसीएस(1.24 फीसदी), टेक महिंद्रा(1.13 फीसदी) और इन्फोसिस(1.02) में खरीदारी नजर आई। दूसरी ओर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (8.62 फीसदी), बजाज ऑटो (4.35 फीसदी), वेदांता (3.41 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (3.14 फीसदी) और मारुति (3.05 फीसदी) में बिकवाली के कारण गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है।

Updated : 29 July 2019 10:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top