Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में गिरावट, 162 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 12031 पर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, 162 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 12031 पर बंद

शेयर बाजार में गिरावट, 162 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 12031 पर बंद
X

नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162 अंक लुढ़क कर 40979 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66 अंक फिसलकर 12031 पर बंद हुआ। टीसीएस, भारती एयर टेल, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, एम एंड एम, इंफ्राटेल, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।

शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 41034 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं निफ्टी भी 26 अंकों के नुकसान के साथ 12071 के स्तर पर। थोड़ी देर बाद ही सेंसेक्स 41000 के नीचे आ गया। सुबह सवा दस बजे सेंसेक्स 250 अंकों के नुकसान के साथ 40,891 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी के 50 में से 41 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी 76 अंक लुढ़ककर 12,021 के स्तर पर आ गया। आज आईटी और फार्मा के अतिरिक्त मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो, मीडिया समेत सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स के अधिकतर शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, जी लिमिटेड, एम एंड एम, इंफ्राटेल, एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर नुकसान के साथ खुले। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, यूपीएल, यस बैंक, गेल, सिप्ला, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स और टीसीएस हरे निशान पर खुले।

Updated : 11 Feb 2020 1:54 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top