Home > अर्थव्यवस्था > साल के अंतिम दिन शेयर बाजार हुआ गिरावट के साथ बंद

साल के अंतिम दिन शेयर बाजार हुआ गिरावट के साथ बंद

साल के अंतिम दिन शेयर बाजार हुआ गिरावट के साथ बंद
X

नई दिल्‍ली। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को वैश्विक बाजारों में आई गिरावट के कारण घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार 31 दिसंबर 2019 को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 304.26 अंक फिसलकर 41,253.74 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 87.40 अंक की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को Nifty 12,168.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा 1.51 प्रतिशत की गिरावट आई। हीरो मोटोकॉर्प , इंडसइंड बैंक , महिंद्रा एंड महिंद्रा , आईसीआईसीआई बैंक , एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में भी कमजोरी रही थी।

वहीं एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा 0.42 प्रतिशत की तेजी आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर , सन फार्मा , अल्ट्राटेक सीमेंट , आईटीसी और एसबीआई भी बढ़त देखी गई. शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 130.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 201.32 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।

बता दें बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकाकं सेंसेक्स 100 अंकों की गिरावट के साथ 41,457 अंकों पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 32 अंकों की गिरावट के साथ 12,222 अंकों पर खुला। सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 91 अंकों की गिरावट के साथ 41,466 अंकों पर और निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के साथ 12,232 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में ऑटो, आईटी, बैंकिंग, टेक सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

Updated : 31 Dec 2019 12:08 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top