Home > अर्थव्यवस्था > महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से शेयर मार्केट बंद

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से शेयर मार्केट बंद

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वजह से शेयर मार्केट बंद
X

मुंबई/नई दिल्‍ली। महाराष्‍ट्र विधानसभा के लिए हो रहे मतदान की वजह से सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे। पिछले छह सत्रों से बाजार में बढ़त बनी हुई है। इस हफ्ते मंगललवार को जब बाजार खुलेंगे तो कंपनियों के तिमाही नतीजों आौर ब्रेक्जिट का असर दिखने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है।

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और कुछ अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजे आए थे। विशेषज्ञों के मुताबिक बाजार के शुरुआती सत्र में इनका असर रहने की उम्मीद है। इससे पहले ब्रेक्जिट समझौते पर यूरोपीय यूनियन की सहमति की खबर आने पर शेयर बाजार में भारी उछाल दर्ज किया गया था। इस दौरान बीएसई के सेंसेक्स में 453 अंक का सुधार हुआ था।

उल्‍लेखनीय है कि इस सप्ताह कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे आने हैं। इसका सीधा असर शेयर बाजार पर दिखाई देने की संभावना है। पिछले हफ्ते सभी सत्रों में बाजार ने बढ़त दर्ज की गई थी। सरकारी कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक इजाफा हुआ था। इस दौरान निफ्टी में 3.16 फीसदी का सुधार देखा गया।

Updated : 21 Oct 2019 7:37 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top