Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ , सेंसेक्‍स 127 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ , सेंसेक्‍स 127 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ , सेंसेक्‍स 127 अंक लुढ़का
X

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 126.72 अंक गिरकर 40,675.45 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54 अंक टूटकर 11,994.20 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में कारोबार बंद होने पर सबसे अधिक 7.10 फीसदी की गिरावट यस बैंक के शेयरों में रही। जबकि बजाज ऑटो का शेयर 3.20 फीसदी चढ़ा। हालांकि मंगलवार सुबह बाजार खुलने के तुरंत बाद लाल निशान में चला गया। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,885.03 का उच्च स्तर और 40,554.04 का निचले स्‍तर को छुआ।

इस बीच वैश्विक बाजारों में ताइवान वेटेड को छोड़ सभी एशियाई बाजारों में गिरावट रहा। इसके अलावा यूरोपीय और अमेरिकी बाजार भी लाल निशान में बंद हुए।

Updated : 3 Dec 2019 12:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top