Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 और निफ्टी 63 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 और निफ्टी 63 अंक लुढ़का

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 208 और निफ्टी 63 अंक लुढ़का
X

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.43 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,115.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 63 अंक यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 12,106.90 अंक पर बंद हुआ।

आज कारोबार के दौरान करीब 1070 शेयरों में तेजी और 1399 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। जबकि 170 शेयर अपरिवर्तित रहे । निफ्टी बैंक आज 246 अंक यानी की 0.79 प्रतिशत गिरकर 30,701.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर कोल इंडिया, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और यूपीएल आज के टॉप लूजर और जी एंटरटेनमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, टीसीएस और एचसीएल टेक निफ्टी के टॉप गेनर रहे। सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) को छोड़कर, अन्य सभी सूचकांक लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही।

शेयर बाजार एक फरवरी को खुला रहेगा

शेयर बाजार एक फरवरी को बजट के दिन खुले रहेंगे और इनमें सामान्य कामकाज होगा। एक फरवरी को शनिवार है। शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में इन दिनों में शेयर बाजार खुलते हैं। इस बारे में सर्कुलर जारी किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करेंगी।

बंबई शेयर बाजार ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि एक फरवरी को शेयर बाजारों में सामान्य दिनों की तरह कामकाज होगा। उस दिन शेयर बाजार सुबह 9 से दोपहर के 3.30 बजे तक खुले रहेंगे। बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार भागीदारों ने आग्रह किया था कि बजट में बाजार को आगे बढ़ाने वाली कई घोषणाएं हो सकती हैं। ऐसे में उस दिन शेयर बाजारों को खुला रखा जाए। इससे पहले 2015 में 28 फरवरी को शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार खुले थे। उस समय तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट पेश किया था।

Updated : 22 Jan 2020 2:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top