Home > अर्थव्यवस्था > इस सप्ताह में 738 अंक लुढ़क चुका है सेंसेक्स

इस सप्ताह में 738 अंक लुढ़क चुका है सेंसेक्स

इस सप्ताह में 738 अंक लुढ़क चुका है सेंसेक्स
X

मुंबई। पिछले कारोबारी साप्ताहिक समीक्षा (11 फरवरी से 15 फरवरी 2019) के दौरान एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स 737.53 अंक या 2.02 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। वैश्विक बाजारों के मिले जुले संकेतों और केंद्रीय बैंक की नीतिगत समीक्षा बैठक में रेपो दर में कमी किए जाने के बावजूद कारोबारियों का भरोसा डगमगाया हुआ है। हालांकि चुनाव को लेकर भी बाज़ार में अनिश्चितता का बादल छाया हुआ है।

एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 36,546.48 अंकों पर बंद हुआ था, जिसके मुकाबले इस शुक्रवार को सेंसेक्स 35,808.95 अंकों पर बंद हुआ। इस कारोबारी सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार (11 फरवरी) को सेंसेक्स 36,585.50 अंकों के साथ ओपनिंग की थी और 36,588.41 अंकों का उच्च स्तर हासिल किया था। हालांकि शुक्रवार (15 फरवरी) को सेंसेक्स 35,510.97 अंकों के निम्न स्तर तक लुढ़क गया। इस कारोबार सप्ताह के दौरान पावर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई, जबकि ऑयल एंड गैस एवं हेल्थकेयर शेयरों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है।

इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़नेवाली 5 कंपनियों में येस बैंक (20.07 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (6.08 प्रतिशत), एनटीपीसी (3.08 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (2.8 प्रतिशत) और आईटीसी (1.3 प्रतिशत) रही हैं, जबकि एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (8.79 प्रतिशत), हीरो मोटो कॉर्प (8.51 प्रतिशत), स्टेट बैंक (8.4 प्रतिशत), ओएनजीसी (6.22 प्रतिशत) और बजाज फाइनांस (5.74 प्रतिशत) रही हैं।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर बीपीसीएल (3.83 फीसदी), एनटीपीसी (3.05 फीसदी), गेल (2.94 फीसदी), पॉवरग्रीड (2.77 फीसदी) और इन्फ्रा टेल (2.44 फीसदी) कंपनियों के शेयर्स में भारी उछाल दर्ज किया गया, जबकि जेएसडबल्यू स्टील (-4.99 फीसदी), डॉ. रेड्डी (-4.17 फीसदी), सन फॉर्मा (-4.06 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (-3.21 फीसदी) और टाटा स्टील (-3.17 फीसदी) रही हैं।

Updated : 17 Feb 2019 8:26 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top