Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में 600 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी भी 200 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में 600 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी भी 200 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में 600 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ़्टी भी 200 अंक लुढ़का
X

मुंबई। अगस्त महीने के पहले कारोबारी सप्ताह में भी शेयर बाजार की हालत नहीं सुधरी है। जुलाई महीने की गिरावट का असर अगस्त में भी दिखाई दे रहा है। सोमवार को सेंसेक्‍स 600 अंकों से ज्‍यादा लुढ़क कर खुला। निफ्टी में भी 200 अंकों से अधिक की फिसलन देखने को मिली है। अगस्त महीने में सेंसेक्‍स और निफ्टी की यह भारी गिरावट मौजूदा वित्तीय वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट है। एस एंड पी बीएसई सेंसेक्स फिलहाल 36,544.91अंक तक लुढ़क चुका है। इसमें -573.31 अंक या -1.54 फीसदी की कमजोरी दर्ज हो चुकी है, जबकि बैंक निफ़्टी इंडेक्स 750 अंक की भारी गिरावट में चला गया है। निफ़्टी सूचकांक भी -178.10 अंक या -1.62 फीसदी फिसल कर 10,819.25 अंक पर लाल नजर आ रहा है।

अगस्त महीने के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्‍स 37 हजार के नीचे लुढ़क गया और निफ्टी भी 10 हजार 800 के स्‍तर के नीचे आ गया है। शुक्रवार को सेंसेक्स 99.90 अंकों की तेजी के साथ 37,118.22 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की तेजी के साथ 10,997.35 पर बंद हुआ था।

बीएसई इंडेक्‍स में यस बैंक के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए, जबकि एसबीआई के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। जयप्रकाश के शेयर्स +6.47 फीसदी, आंध्र बैंक के शेयर +4.35 फीसदी, ट्राइडेंट के शेयर +3.54 फीसदी और नेस्ले के शेयर +2.93 फीसदी की गिरावट में चले गए हैं, जबकि कॉफी डे के शेयर भी -9.96 फीसदी, इंडियन बैंक -9.21 फीसदी, डीएचएफएल -9.11 फीसदी और इक्विटास के शेयर -8.92 फीसदी तक फिसल चुके हैं।

सोमवार को कारोबार के शुरुआत में ही बिकवाली हावी हो गयी। बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 27,695.25 के स्तर पर नजर आ रहा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.49 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.63 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहे है। एसबीआई, वेदांता, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्‍टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्‍सिस बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट में चले गए। इसके अलावा ओएनजीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी , पावरग्रिड और महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए।

सेक्टोरल इंडेक्स पर भी बिकवाली हावी है। आईटी इंडेक्स की कंपनियों के शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.90 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.13 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.17 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 2.14 फीसदी और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 1.15 फीसदी टूटकर कामकाज कर रहे है।

फिलहाल एस एंड पी बीएसई 100 इंडेक्स 10,927.39 अंक पर ( -167.77 अंक या -1.51 फीसदी), एस एंड पी बीएसई मिडकैप इंडेक्स 13,327.31 अंक पर (-219.61 अंक या -1.62 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 12,238.87 अंक पर (-257.48 अंक या -2.06 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक 4,514.52 अंक पर (-70.15 अंक या-1.53 फीसदी) लाल निशान में नजर आ रहे हैं।

वैश्विक शेयर बाजारों में भी भारी उठापटक देखी जा रही है। अमेरिका का डाओ जोंस -98.41 अंक , नैस्डेक -107.05 अंक, जापान का निक्केई इंडेक्स -442.82 अंक, स्ट्रेट्स टाइम्स -59.62 अंक, हैंग सेंग सूचकांक -780.96 अंक, ताइवान सूचकांक -110.18 अंक , कोस्पी -46.32 अंक, थाइलैंड -11.83 अंक और शंघाई कम्पोजिट -23.37 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

Updated : 5 Aug 2019 8:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top