Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ खुला

सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ खुला

सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ खुला
X

नई दिल्ली। एग्जिट पोल्स आने के दूसरे दिन मंगलवार को भी शेयर बाजारों में तेजी का दौर जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ 39,565.82 अंक पर खुला।

30 शेयरों वाला सूचकांक 205.24 अकों या 0.52% की बढ़त के साथ 39,557.91 अंक पर कारोबार कर रहा था। ऐसा ही इजाफा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 में भी देखने को मिला। यह 48.90 अंकों या 0.41% की बढ़त के साथ 11,877.15 अंक पर खुला।

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बीते 10 साल की सबसे अधिक बढ़त और रिकॉर्ड हाई के साथ बंद हुआ। एग्जिट पोल में मोदी सरकार की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी के संकेतों से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 1421 अंकों को बढ़त के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 421 अंकों की बढ़त के साथ 11,382 के लेवल पर बंद हुआ।

Updated : 23 May 2019 4:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top