Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में छाई सुस्ती, सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोर शुरुआत

शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में छाई सुस्ती, सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोर शुरुआत

शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में छाई सुस्ती, सेंसेक्स-निफ्टी में कमजोर शुरुआत
X

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को 238 अंकों की बढ़त देखी गई थी, लेकिन बुधवार को शेयर बाजार में मायूसी देखी गई है। बुधवार को शेयर बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.62 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 38,898.60 अंक पर खुला था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 25.10 अंक या 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,646.85 अंक पर खुला।

हालांकि सेंसेक्स में पंजीकृत 16 कंपनियों के शेयरों के भाव में बढ़त देखी गई है, जबकि 14 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। निफ्टी में भी 21 कंपनियों के शेयरों के भाव में तेजी आई है, जबकि 29 कंपनियों के शेयर के भाव लुढ़क गए। फिलहाल सेंसेक्स -17.43 अंक या -0.04 फीसदी की मिरावट के साथ 38,921.79 अंक पर ट्रेंड कर रहा है। निफ्टी भी -4.10 अंक या -0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 11,667.85 अंक पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। अब तक के कारोबार के दौरान इंडिया बुल्स रीयल इस्टेट कंपनी के शेयर्स +10.36 फीसदी, ओबेरोय रियल्टी के शेयर +5.20 फीसदी, इंडिया बुल्स इंटी के शेयर्स +5.00 फीसदी और ग्रीव्स के शेयर +4.38 फीसदी तक उछले हैं। इसके साथ ही टाटा मोटर्स डीवीआर में 1.92 फीसदी, ओएनजीसी में 1.02 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.95 फीसदी, कोल इंडिया में 0.86 फीसदी और इन्फोसिस के शेयर में भी 0.82 फीसदी तक की मजबूती आई है। निफ्टी के टॉप 5 शेयरों में विप्रो 1.22 फीसदी, येस बैंक 1.07 फीसदी, सिप्ला 0.83 फीसदी, ओएनजीसी 0.67 फीसदी और टेक महिंद्रा 0.50 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

सेंसेक्स में लक्ष्मी विलास के शेयरों में -4.86 फीसदी की गिरावट दर्ज हो चुकी है, जबकि आरकॉम के शेयर इस कारोबारी सप्ताह में लगातार नुकसान में कारोबार कर रहे हैं। अब तक के कारोबार में आरकॉम के शेयर्स -4.73 फीसदी तक घट चुके हैं। सेंचुरी प्लाय के शेयर भी -3.79 फीसदी और स्टरलाइट के शेयर -2.93 फीसदी कमजोर हुए हैं। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस के शेयर भी 1.73 फीसदी की कमजोरी में ट्रेंड कर रहे हैं। जबकि हीरो मोटोकॉर्प भी 1.02 फीसदी, मारुति 0.78 फीसदी, एचडीएफसी 0.70 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा टूटनेवाले शेयरों में हिंडाल्को 2.26 फीसदी, आइशर मोटर्स 1.22 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.22 फीसदी, गेल 1.09 फीसदी, टाइटन 1.06 फीसदी, एचसीएल 0.80 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.02 फीसदी और टीसीएस 1.73 फीसदी रहे हैं।

Updated : 10 April 2019 8:17 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top