Home > अर्थव्यवस्था > बाजार में सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, अच्छी शुरुआत

बाजार में सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, अच्छी शुरुआत

बाजार में सेंसेक्स ने लगाई ट्रिपल सेंचुरी, अच्छी शुरुआत
X

मुंबई। भारतीय बाजारों की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है। सेंसेक्स में 301.67 अंक और निफ्टी में 74.85 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंकिंग शेयरों में भी जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी की 32 कंपनियां हरे निशान में देखी जा रही हैं, जबकि 18 कंपनियों में बिकवाली का दबाव है।

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पा वैश्विक बाजार का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। निफ्टी 11,122.65 अंक पर हरे निशान में 74.85 अंक या 0.68 फीसदी की बढ़त हासिल कर चुका है और सेंसेक्स में 301.67 या 0.81 फीसदी की उछाल के साथ 37,652.00 अंक पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड कैप और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.87 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में चौतरफा खरीदारी के माहौल में बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 28380 अंक पर नजर आ रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे है। फॉर्मा, प्राइवेट, रियल्टी, मेटल, आईटी और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आ रही है। निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स 1.8 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.52 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 301.67 अंक यानि 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 37,652.00 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 74 अंक यानि 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 11105 के पार कारोबार कर रहा है। इसके अलावा एस एंड पी बीएसई 100 अंकों की भढ़ के साथ 11,229.05 (+89.76 अंक या +0.81 फीसदी), एस एंड पी बीएसई के मिडकैप 13,578.36 अंक (+87.46 अंक या +0.65 फीसदी), एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप 12,666.50 अंक (+81.91 अंक या +0.65 फीसदी) और एस एंड पी बीएसई 200 इंडेक्स 4,643.37 अंक पर नजर आ रहा है। इसमें +35.74 अंक या +0.78 फीसदी की बढ़त हासिल हो चुकी है।

अब तक के कारोबार में फोर्स मोटर्स +14.36 फीसदी, डीएचएफएल +9.91 फीसदी, आईडीबीआई +9.05 फीसदी, केयररेटिंग +6.81 फीसदी की बढ़त बना चुके हैं। कॉक्सकिंग्स -4.91 फीसदी, आरकॉम -4.84 फीसदी, आइडिया -4.34 फीसदी और रिलायंस कैपिटल -3.93 फीसदी की भारी गिरावट में चले गए हैं।

Updated : 19 Aug 2019 4:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top