Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेज उछाल

सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेज उछाल

सेंसेक्स-निफ्टी में आई तेज उछाल
X

मुंबई। ऑटो मोबाइल, एफएमसीजी, आईटी और मेटल कंपनियों के शेयरों में आई तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सेंसेक्स में जहां +553.42 अंक य़ा +1.39 फीसदी की तेजी देखी गई, तो वहीं निफ्टी भी 12,000 अंक के पार पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी सोमवार को 12,088.55 अंकों पर बंद हुआ है, इसमें 165.75 अंक या 1.39 फीसदी की तेजी देखी गई। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेलों की कीमतों में आई गिरावट और वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखी गई। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में भी तेजी आई है।

पिछले कारोबारी सप्‍ताह शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सोमवार को हालांकि इस गिरावट का असर नहीं दिखाई दिया और शेयर बाजार बढ़त के साथ ओपन हुए। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्‍स ने 150 अंक से ज्‍यादा की तेजी दर्ज कल ली थी, जबकि निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और यह 118 अंक की गिरावट के साथ 39,714 अंक पर बंद हुआ था।

बीएसई के सूचकांक एस एंड पी सेंसेक्स फिलहाल +553.42 अंक या +1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 40,267.62 अंक पर क्लोज हुआ है। इसके अलावा एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक भी +160.98 अंक या +1.34 फीसदी की उछाल के साथ 12,205.05 अंक पर बंद हुआ है। एस एंड पी बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में भी +136.31 अंक या +0.90 फीसदी की तेजी रही और यह 15,232.49 अंक पर बंद हुआ, जबकि एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स भी 78 अंक या +0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 14,938.42 अंक पर क्लोज हुआ है। एस एंड पी बीएसई 200 सूचकांक में भी +65.29 अंक या +1.31 फीसदी की तेजी देखी गई है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक पर भी तेजी का रुख देखा गया। ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में निफ्टी 50 इंडेक्स 12,088.55 अंक पर 1.39 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता रहा है। इसी तरह, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स भी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 28,143.05 अंक पर क्लोज हुआ है। निफ्टी 100 इंडेक्स 1.35 फीसदी की तेज उछाल के साथ 12,190.85 अंक पर कारोबार करता रहा, तो वहीं निफ्टी 200 इंडेक्स में 1.31 फीसदी, निफ्टी 500 इंडेक्स में 1.20 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स में 0.85 फीसदी, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.96 फीसदी और

निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की उछाल आई है।सेक्टोरेल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में 0.89 फीसदी की उछाल देखी गई है। निफ्टी बैंक 31,653.65 अंक पर क्लोज हुआ है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स भी 1.87 फीसदी उछल कर हरे निशान में बंद हुआ है, जबकि निफ्टी फिन सर्विस 1.16 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.43 फीसदी, निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.24 फीसदी, निफ्टी मेटल 1.75 फीसदी, निफ्टी फॉर्मा 0.96 फीसदी,

निफ्टी पीएसयू बैंक 0.55 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.95 फीसदी और निफ्टी रियल्टी 0.99 फीसदी की तेजी के साथ क्लोज हुए हैं। निफ्टी के सभी सूटकांकों में आई तेजी के बावजूद निफ्टी मीडिया के शेयरों के दाम में -0.27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Updated : 3 Jun 2019 4:30 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top