Home > अर्थव्यवस्था > इस सप्ताह में सेंसेक्स में 464 अंक की बढ़त

इस सप्ताह में सेंसेक्स में 464 अंक की बढ़त

इस सप्ताह में सेंसेक्स में 464 अंक की बढ़त
X

मुंबई। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में औसतन 463.69 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स विगत सप्ताह 37,118.22 अंकों पर बंद हुआ था। इस कारोबारी सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 37,581.91 अंकों पर बंद हुआ है। सोमवार (5 अगस्त 2019) को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 36,842.17 अंकों पर खुला था और शुक्रवार (9 अगस्त) को 37,807.55 अंकों का उच्च स्तर हासिल किया। सोमवार, 5 अगस्त को ही सेंसेक्स ने 36,416.79 अंकों का निम्न स्तर भी बनाया था।

हीरो मोटोकॉर्प-मारुति उछले

5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कारोबारी सप्ताह के दौरान शेयर बाजार में भारी उठा पठक देखी गई। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़ने वाली 5 कंपनियां हीरो मोटोकॉर्प (8.38 प्रतिशत), भारती एयरटेल (7.49 प्रतिशत), एचसीएल टेक्नोलॉजी (6.97 प्रतिशत), मारुति सुजुकी (6.7 प्रतिशत) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (5.56 प्रतिशत) रही हैं। इसके अलावा बालकृष्णा 19.23 फीसदी, सीएट 11.93 फीसदी, एमआरएफ 11.18 फीसदी, मार्क सन्स 9.61 फीसदी और आईडीएफसी 9.01 फीसदी की बढ़त बनाने में सफल रहे हैं।

टाटा स्टील-येस बैंक लुढ़के

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां टाटा स्टील (12.89 प्रतिशत), येस बैंक (7.55 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (7.14 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (7.01 प्रतिशत) और स्टेट बैंक (5.87 प्रतिशत) रही हैं। इसके अलावा आरईसी लिमिटेड -51.76 फीसदी, आईएफसीआई -13.61 फीसदी, जेट एयरवेज -13.05 फीसदी, प्रेस्टिज -11.46 फीसदी और डेन नेटवर्क्स -10.77 फीसदी की गिरावट दर्ज कर चुके हैं।

ग्रुप के अनुसार उतार-चढ़ाव

इस कारोबारी सप्ताह ए ग्रुप की 458 कंपनियों में से 275 कंपनियों के भाव में बढ़त देखी गई है, जबकि 182 कंपनियों के भाव घटे हैं। बी ग्रुप की 967 कंपनियों में से 623 कंपनियों के भाव में बढ़ोत्तरी रही तो 334 कंपनियों के भाव में कमी आई और 10 कंपनियों के भाव यथावत रहे हैं।

Updated : 11 Aug 2019 9:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top