Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 68 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स 68 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद

सेंसेक्स 68 अंकों की गिरावट के साथ हुआ बंद
X

नई दिल्‍ली/मुंबई। रिकॉर्ड पीक के बाद सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 67.93 अंकों की गिरावट के साथ 40,821.30 और निफ्टी 36.05 अंक लुढ़ककर 12,037.70 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और विदेशी मुद्रा फ्लो जारी रहने से सेंसक्स 200 अंक से अधिक उछलकर 41,108 अंक की नई रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसमें फिर थोड़ा करेक्शन आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के शुरुआती दौर में सर्वकालिक ऊंचाई 12,126 अंक पर पहुंच गया।

आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल करने वालों में येस बैंक का शेयर मूल्य 1.57 प्रतिशत, टाटा स्टील का 1.54 प्रतिशत, सन फार्मा का शेयर मूल्य 1.45 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.76 प्रतिशत ऊंचा रहा।

गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल का शेयर मूल्य 1.73 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.40 प्रतिशत, बजाज आटो 0.33 प्रतिशत और लार्सन एण्ड टुब्रो 0.22 प्रतिशत नीचे रहे। हीरो मोटो कार्प में भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट रही।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में अवधारणा बेहतर बनी हुई है। विदेशी निवेशकों की खरीदारी जारी है। व्यापार शुल्क के मुद्दे पर जारी तनाव हल्का हुआ है। विनिवेश के क्षेत्र में नये घटनाक्रम और रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में तेजी का रुख बना है।

कल सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 529 अंकों की बढ़त के साथ 40,889.23 और निफ्टी 159.35 अंकों की तेजी के साथ 12,073.75 के स्तर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की तेजी और मेटल, बैंक और टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में कल जोरदार खरीदारी देखी गई।

Updated : 26 Nov 2019 11:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top