Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स चौथे दिन 40 हजार के पार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स चौथे दिन 40 हजार के पार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स चौथे दिन 40 हजार के पार
X

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार बाजार के लिए अच्छा रहा। बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार दिन का अंत भी हरे निशान पर बंद हुआ। बाजार में आज लागातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स लगातार चौथे दिन 40 हजार के पार बंद हुआ है।

बांबे स्टॉक स्क्चेंज (बीएसई) की 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 136.93 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 40301.96 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.60 (0.46%) अंक तेजी के साथ 11945.20 पर रहा।

निफ्टी में शामिल 27 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं, जबकि 23 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई। इनमें जील (4.75%), इंडियन ऑयल (2.87%), मारुति (2.48 %), हीरो मोटाकॉर्प (2.44%) और इंडसइंड बैंक (2.03%) शामिल हैं। जबकि सबसे अधिक तेजी भारती इन्‍फ्राटेल(6.20%), जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील (5.01%), बजाज फिनसर्व (4.30%), कोल इंडिया (3.79%) और इन्‍फोसिस में देखने को मिली।

दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयर इंफ्राटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिन्सर्व, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील और ओएनजीसी बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि जी लिमिटेड, आईओसी, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, यस बैंक और पावर ग्रिड के शेयर में नुकसान हुआ।

Updated : 4 Nov 2019 2:44 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top