Home > अर्थव्यवस्था > सेंसेक्स 263 और निफ्टी 84 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 263 और निफ्टी 84 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 263 और निफ्टी 84 अंक लुढ़का
X

नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी बाजार में खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला। आज भी बाजार की शुरुआत लाल निशान पर गिरावट के साथ हुई। बीते शुक्रावर को भी बाजार ने अपने कारोबारी दिन का अंत गिरावट के साथ ही किया था।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -263.01(-0.69%) अंकों की गिरावट के साथ 38,074.00 अंकों के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी -83.95 (0.74%) अंक की गिरावट के साथ 11,335.30 के स्तर पर खुला।

आज लगभग सभी सेक्टरों में बाजार की शुरुआत गिरावट से हुई। बैंक, फार्मा, इन्फ्रा, एफएमसीजी तथा आईटी सेक्टर में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। इसी कारण आज बाजार में तेजी नहीं दिख रहा।

मजबूत हुए शेयरों की बात करें तो वेदांता, आरआईएल, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, टाटा स्टील और आयशर मोटर के शेयरों ने तेजी के साथ शुरुआत की है। जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, सिपला, अडानी पोर्ट, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंसरी, आमरा राजा, इंटरग्लोब एविएशन, आईसीआईसीआई लुम्बार्ड तथा फ्यूटर लाइफस्टाइल के शेयर में आज गिरावत देखने को मिला।

इतना ही नहीं, रुपये में भी आज गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 10 पैसे तक नीचे गिरकर खुला। इस तरह रुपया आज 68.90 के स्तर पर खुला, जबकि बीते शुक्रवार को रुपया 68.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Updated : 22 July 2019 7:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top