Home > अर्थव्यवस्था > एसबीआई ने कम की ब्याज दरें, 30 लाख रुपए तक का लोन हुआ सस्ता

एसबीआई ने कम की ब्याज दरें, 30 लाख रुपए तक का लोन हुआ सस्ता

एसबीआई ने कम की ब्याज दरें, 30 लाख रुपए तक का लोन हुआ सस्ता
X

नई दिल्‍ली। घर खरीददारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने शुक्रवार को बड़ी खुखखबरी दी| एसबीआई ने 30 लाख रुपये के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है| स्टेट बैंक के इस निर्णय से कम और मध्यम आय वर्ग के लोगों को फायदा होगा| एसबीआई ने रेट कटौती का यह निर्णय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के रेपो रेट में कटौती के फैसले के एक दिन बाद लिया है|

अन्य बैंक भी घटा सकते हैं ब्याज दरें

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया था| अब रेपो रेट 6.25 फीसदी हो गया है| रिजर्व बैंक के इस निर्णय के बाद से ही ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि बैंक ब्याज दरें घटा सकते हैं| इसकी शुरुआत सबसे पहले स्टेट बैंक ने की| ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही देश के अन्य बैंक भी ब्याज दरें घटा सकते हैं|

निम्न और मध्यम आय वर्ग को होगा लाभ

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक होने के नाते हमने हमेशा ग्राहकों के हित को सबसे आगे रखा है| उन्होंने कहा कि होम लोन में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है| ऐसे में बैंक का यह निर्णय देश की उस बड़ी आबादी तक पहुंचेगा, जो निम्न और मध्यम आय वर्ग से हैं|

Updated : 9 Feb 2019 8:35 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top