Home > अर्थव्यवस्था > डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का

डॉलर के मुकाबले रुपया लुढ़का
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। स्टॉक एक्सचेंज से विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी का जोर बने रहने, डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों में लगातार तेजी के कारण मंगलवार को रुपया 74.39 प्रति डालर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान बैंकों और निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली का जोर चलने से रुपया 18 पैसे से मजबूत हो कर 73.88 प्रति डॉलर तक चढ़ गया था।

न्यूज एजेंसी के अनुसार बाद में प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती के संकेतों तौर ब्रेंट कच्चा तेल का भाव फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर जाने से रुपया दबाव में आ गया। कारोबार के अंत में भारतीय मुद्रा की विनिमय दर कल की तुलना में 33 पैसे गिर कर 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।

सोमवार को रुपया 30 पैसों की गिरावट के साथ 74.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी बने रहने से रुपये की धारणा प्रभावित हुई। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,805 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Updated : 10 Oct 2018 12:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top