Home > अर्थव्यवस्था > नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ सेंसेक्स, इंफोसिस-RIL में दिखी तेजी

नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ सेंसेक्स, इंफोसिस-RIL में दिखी तेजी

नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ सेंसेक्स, इंफोसिस-RIL में दिखी तेजी
X

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच आईटी, मेटल और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण आज सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 413.45 अंकों की तेजी के साथ 41,352.17 और निफ्टी 111.05 अंकों की बढ़त के साथ 12,165.00 के स्तर पर बंद हुआ।

आज सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324 अंक उछलकर 41,262.88 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी 84.80 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 12,138.75 अंक पर चल रहा था। निफ्टी अपने पिछले रिकॉर्ड स्तर 12,158.80 अंक के स्तर को भी पार कर गया। है।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.24 प्रतिशत तक की तेजी आई। इसके अलावा रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस वेदांता, इंफोसिस, यस बैंक, टीसीएस, मारुति और एक्सिस बैंक में तेजी देखी गई।

सन फार्मा, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बजाज ऑटो में गिरावट नजर आई। सप्ताह के पहले दिन की गिरावट के बाद दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 120.10 अंक की बढ़त के बाद 41,058.82 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 36.80 अंक की बढ़त के बाद 12,090.75 के स्तर पर खुला। सुबह करीब 9 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर था। सेंसेक्स 41,204.58 तक पहुंच गया। सोमवार को भी सेंसेक्स उच्चस्तर 41,185.03 अंक तक गया था।

Updated : 17 Dec 2019 1:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top