Home > अर्थव्यवस्था > रॉयल एनफील्ड ने दो नई बाइक लॉन्च की

रॉयल एनफील्ड ने दो नई बाइक लॉन्च की

रॉयल एनफील्ड ने दो नई बाइक लॉन्च की
X

मुंबई। रॉयल एनफील्ड ने भारत में दो नए रंगों में क्लासिक सिगनल्स 350 बाइक को लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड की पेशकश का विस्तार करते हुए और मिलिट्री विरासत पर निर्मित क्लासिक सिगनल्स 350 दो रंगों- एयरबॉर्न ब्लू एवं स्टॉर्मराइडर सैंड में उपलब्ध है। ये नई बाइकें गियर के एक समर्पित कलेक्शन एवं 40 से ज्यादा बाइक एसेसरीज के साथ उपलब्ध होंगी, जिनमें पैनियर्स और स्टील इंजन गार्ड्स शामिल हैं।

क्लासिक सिगनल्स 350 की भारत के सभी स्टोर्स में बुकिंग्स शुरू हो गई हैं। इसकी कीमत एक लाख 61 हजार 728 रुपये है। ग्राहक जेन्यून बाइक एसेसरीज के एक कलेक्शन में अपनी पसंद की एसेसरी भी चुन सकते हैं। इन पर दो साल की वारंटी दी जाएगी।


रॉयल एनफील्ड के प्रेसिडेंट रूद्रतेज (रूडी) सिंह ने बताया कि हमारा इतिहास ऐसी बाइकें बनाने का रहा है, जो आवश्यकतानुरूप, भरोसेमंद और बहुउपयोगी हों। हम 1950 के शुरुआती दशक से ही सशस्त्र सेनाओं के साथ जुड़े रहे हैं और अब तक सशस्त्र बलों को बाइकों की आपूर्ति करने वाले सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता बने हुए हैं। एयरबॉर्न ब्लू और स्टोर्मराइडर सैंड दोनों बाइकें महिलाओं और पुरुषों के साथ साझेदारी के हमारे गर्व को दर्शाती हैं, जो हमारी धरती और आकाश की रक्षा करते हैं।

सिंह ने बताया कि एयरबॉर्न ब्लू व स्टॉर्मराइडर सैंड की प्रेरणा भारतीय सशस्त्र बलों की प्रतिष्ठित इकाइयों से ली गई हैं। इन बाइकों में टैंक पर एक खास स्टेनसिल्ड नंबर मौजूद होगा, जो प्रोडक्शन संख्या को दर्शाता है। प्रत्येक बाइक का एक अनूठा नंबर होगा, जो उन्हें एक्सक्लूसिव और अनूठी बाइक बनाएगी। क्लासिक सिगनल्स 350 को इंजन, साइलेंसर, व्हील्स और डार्क टैन सीट पर इसके ब्लैक्ड आउट स्कीम द्वारा पूरक बनाया जा रहा है। साथ ही रॉयल एनफील्ड द्वारा अपने ग्राहकों के लिए ड्युअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) की पेशकश की जाएगी। ड्युअल चैनल एबीएस से अचानक ब्रेक्स लगाने पर व्हील को लॉक होने से बचाने में मदद मिलती है| इससे राइडर्स को बेहतर ब्रेकिंग दक्षता उपलब्ध होती है। इसके अलावा कई अत्याधुनिक सुविधाओं से यह बाइक लैस है।

Updated : 30 Aug 2018 4:51 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top