Home > अर्थव्यवस्था > मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.83 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर - ट्राई

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.83 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर - ट्राई

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.83 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर - ट्राई
X

इंदौर/रायपुर। टेलीकॉम रेगुलेटर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नवंबर 2019 महीने के मोबाइल ग्राहकों के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सर्किल में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 29.3 लाख घटकर 7.46 करोड़ हो गई है। अक्टूबर में इनकी संख्या 7.75 करोड़ थी।

ट्राई के अनुसार मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में रिलायंस जियो 2.83 करोड़ ग्राहकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। रिलायंस जियो ने नवंबर महीने में 3.7 लाख ग्राहक जोड़े हैं। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया के 2.49 करोड़ ग्राहक हैं। उसे 25.6 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ है। वहीँ एयरटेल के 1.49 करोड़ और बीएसएनएल के 63.4 लाख ग्राहक हैं।

प्रदेश की टेलीकॉम मार्केट में शीर्ष पर रहें जियो की 38 फीसदी भागीदारी हैं भागीदारी हैं। वोडाफोन आइडिया की 33.5 फीसदी, एयरटेल की 20 फीसदी और बीएसएनएल की 9.2 फीसदी हिस्सेदारी है। अब रिलायंस जियो मप्र-छग में रेवेन्यू मार्केट शेयर और कस्टमर मार्केट शेयर के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसके पीछे जियो के बेहतरीन 4जी नेटवर्क का हाथ है।

पूरे भारत में रिलायंस जियो 56 लाख ग्राहक और एयरटेल 16.6 लाख ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही। वहीं वोडाफोन आइडिया ने 3.64 करोड़ ग्राहक खो दिए। अब जियो के 37 करोड़ ग्राहकों के साथ पूरे देश में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है। पूरे देश में वोडाफोन के 33.6 करोड़ और एयरटेल के 32.7 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं।


Updated : 21 Jan 2020 12:23 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top